प्रेम-भाईचारे के संदेश की सजा जेल नहीं: साथी फैसल खान को रिहा करो – FIR वापिस लो !

प्रेम-भाईचारे के संदेश की सजा जेल नहीं: अमन चाहने वालों पर दमन नामंजूर

साथी फैसल खान को रिहा करो | दुर्भावना-पूरक तरीके से दर्ज FIR वापिस लो !

2 नवंबर, 2020: खुदाई खिदमतगार के संस्थापक सदस्य फैसल खान की गिरफ्तारी और उनके साथी चांद मोहम्मद, आलोक रतन व निलेश गुप्ता के खिलाफ मथुरा के नंद बाबा के मंदिर में नमाज पढ़ने और उसकी फोटो खींचने, उसे वायरल करने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया। 3 दिन पहले दर्ज किए मुकदमें मे आज फैसल खान को दिल्ली स्थित उनके ” सबका घर” से गिरफ्तार करके बरसाना थाना, उत्तर प्रदेश मथुरा ले जाया गया है। FIR भा.द.वि की धारा 153(ए), 295 तथा 505 के तहत दर्ज की गई है |

29 अक्टूबर को फैसल खान की फेसबुक पर यह अपडेट था। “Yatra Completed#बृज 84, कोस परिक्रमा यात्रा” सर्वधर्म समभाव प्रेम, करुणा और धार्मिक सहष्णुता के लिए l 26 से 29 अक्तूबर@यात्रा का समापन नन्द गांव के “नन्द बाबा मंदिर” में हुआ l ब्रज की ख़ाक में घूमते हुए मुहब्बतों और इनायतों से भरा सफर खत्म हुआ l”

खुदाई खिदमतगार के फेसबुक पेज पर अन्य व्हाट्सएप समूहों पर लगातार यात्रा के संदेश, हर जगह मंदिरों में मत्था टेकते हुए, सभी जगह उनका प्रेम से स्वागत हुआ। कही एक संत से आशीर्वाद लेते हुए, कंही कोई संत रामनोमी पहना रहा है । ऐसे चित्र भी लगातार उनकी यात्रा से सोशल मीडिया पर आते रहे हैं। बृज भूमि को प्रेम का संदेश देने वाली, सब को जोड़ने वाली भूमि मानते हुए, सहिष्णुता प्रेम मोहब्बत का संदेश देकर यह  यात्रा चौथे दिन 29 अक्टूबर 2020 को नंद बाबा के मंदिर में समाप्त हुई। यात्रा की ओर से संदेश था कि “मंदिर देखने के बाद नमाज का समय होने पर उन्होंने अनुमति लेकर वही नमाज अदा की।” यह यात्रा के संदेश और भारतीय साधारण जनमानस की आपसी सहिष्णुता का प्रतीक है।

खुदाई खिदमतगार की ओर से लगातार विभिन्न  यात्राओं का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सब को जोड़ने की बात, प्रेम – विश्वास बढ़ाने की बात का प्रचार किया गया है। खुदाई खिदमतगार  सभी धर्मों के संतों से भी जाकर मिलता रहा हैं। काफी संत दिल्ली में जामिया नगर स्थित “अपना घर” में आते रहे हैं। देश भर से विभिन्न धर्मों के तमाम युवा शांति-भाईचारे का  संदेश “सबका घर” से लेते रहे हैं। देश के विभिन्न विषयों पर खासी समझ रखने वाले लोग भी अपना घर में पहुंचते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान राशन पहुंचाने का महत्व कार्य न केवल अपना घर अपितु खुदाई खिदमतगार के देश भर की साथी करते रहे है। फैसल खान, खुदाई खिदमतगार के कन्वीनर होने के नाते इन सब कामों का समन्वय बखूबी निभाते रहे हैं। फैसल भाई, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वयकों की मंडली के वरिष्ट सदस्य भी हैं।

इन युवाओं पर यह मुकदमा अपने आप में न केवल अशोभनीय है, बल्कि हास्यास्पद भी है। जिस तरह से भाईचारे के संदेश को पूरी तरह उलट कर कुछ खास मानसिकता के संगठन और मीडिया का एक वर्ग प्रचारित कर रहा है, वह भी निंदनीय है। इन सब के बावजूद भी फैजल खान ने “किसी का किसी बात से यदि दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी चाहते हैं क्योंकि इसके पीछे कोई गलत सोच नहीं थी” ऐसा कहा।

हम मानते हैं कि उन पर मुकदमा थोपना, उनके शांतिपूर्ण कार्यों व धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने का नतीजा है।  यह देखा जा रहा है कि प्रेम और शांति जैसे शब्दों को, जो कि भारत के संविधान की आत्मा हैं, पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर भारतीय समाज को एक विध्वंस की ओर ले जाया जा रहा है। “खान अब्दुल गफ्फार खान” द्वारा स्थापित “खुदाई खिदमतगार” के साथी उन नौजवानों के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं जो मजहबी पाखंड को ही कौम या मजहब की सेवा का एकमात्र मार्ग समझते हैं।

जहां एक तरफ धार्मिक विद्वेष सत्ता की समर्थन संरक्षण से कुछ तथाकथित संगठनों के द्वारा फैलाया जा रहा है, ऐसे समय में खुदाई खिदमतगार की इस तरह की यात्रा देश के संविधान को संजीवनी देने का काम है। इस तरह की यात्राओं से देश के लोगों की असली मानसिकता सामने आती है, जो मंदिर, मस्जिदों, गुरुद्वारे, गिरजाघर आदि में दुआओं के लिए जाते हैं। 

सांप्रदायिक ताकतों को यही आपसी मेल मिलाप चुभता है। इसीलिए वे हर उस पुल को, हर उस व्यक्ति को जो ऐसे पुल बनाता है, अपने निशाने पर लेते हैं। और किसी भी तरह की झूठे इल्जाम लगाकर, सत्ता के संरक्षण से आवाज बंद करने की कोशिश करते हैं। इस मुद्दे पर भी उनकी पूरी ट्रोल आर्मी काम पर लगी नजर आती है। जो दशकों से जगह-जगह धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते रहे, अब सोशल मीडिया भी उनका एक ठिकाना है।

जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय का मानना है कि फैसल खान और उनके साथियों के विरुद्ध दर्ज FIR एक दुर्भावना पूर्वक कृत्य  है | हम मांग करते है कि FIR को तत्काल खारिज किया जाए और फैसल खान को ससम्मान तत्काल रिहा किया जाए |

हमें न्यायपालिका से विशेष अपेक्षा है कि वह  बृज की चौरासी कोस की साइकिल यात्रा पर निकले खुदाई खिदमतगार दिल्ली के फैसल खान, मोहम्मद चांद व उनके साथी गांधीवादी कार्यकर्ता नीलेश गुप्ता, आलोक रत्न को बाईज्जत बरी करेगी।

हम न्यायपालिका से न्याय की आशा रखते हुए, समाज से अपील करते हैं कि वह सच्चाई को जानकर, सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देते हुए प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाली इस तरह की यात्रा के यात्रियों व आयोजकों के साथ खड़ा होगा।

हम फैसल खान और उनके साथी चांद मोहम्मद, आलोक रतन व निलेश गुप्ता के साथ है। हम दमन के खिलाफ और अमन के साथ हैं|

Medha Patkar, Narmada Bachao Andolan (NBA) and National Alliance of People’s Movements (NAPM); Dr. Sunilam, Adv. Aradhna Bhargava, Kisan Sangharsh Samiti; Rajkumar Sinha, Chutka Parmaanu Virodhi Sangharsh Samiti, NAPM, Madhya Pradesh; 

Aruna Roy, Nikhil Dey, Shankar Singh, Mazdoor Kisan Shakti Sangathan (MKSS), National Campaign for People’s Right to Information; Kavita Srivastava, People’s Union for Civil Liberties (PUCL); Kailash Meena NAPM Rajasthan; 

Prafulla Samantara, Lok Shakti Abhiyan; Lingraj Azad, Samajwadi Jan Parishad & Niyamgiri Suraksha Samiti, Manorama, Posco Pratirodh Sangram Samiti; Lingaraj Pradhan, Satya banchor, Anant, Kalyan Anand, Arun Jena, Trilochan Punji, Lakshimipriya Mohanty and Balakrishna Sand, Manas Patnaik, NAPM Odisha;

Sandeep Pandey (Socialist Party of India); Richa Singh & Rambeti (Sangatin Kisaan Mazdoor Sangathan, Sitapur); Rajeev Yadav & Masihuddin bhai (Rihai Manch, Lucknow & Azamgadh); Arundhati Dhuru & Zainab Khatun (Mahila Yuva Adhikar Manch, Lucknow), Suresh Rathaur (MNREGA Mazdoor Union, Varanasi); Arvind Murti & Altamas Ansari (Inquilabi Kamgaar Union, Mau), Jagriti Rahi (Vision Sansthan, Varanasi); Satish Singh (Sarvodayi Vikas Samiti, Varanasi); Nakul Singh Sawney (Chal Chitra Abhiyan, Muzaffarnagar); NAPM Uttar Pradesh

P. Chennaiah, Andhra Pradesh Vyavasaya Vruthidarula Union-APVVU, Ramakrishnam Raju, United Forum for RTI and NAPM, Chakri (Samalochana), Balu GadiBapji Juvvala, NAPM Andhra Pradesh;

Jeevan Kumar & Syed Bilal (Human Rights Forum), P. Shankar (Dalit Bahujan Front), Vissa Kiran Kumar & Kondal (Rythu Swarajya Vedika), Ravi Kanneganti (Rythu JAC), Ashalatha (MAKAAM), Krishna (Telangana Vidyavantula Vedika-TVV), M. Venkatayya (Telangana Vyavasaya Vruttidarula Union-TVVU), Meera Sanghamitra, Rajesh Serupally, NAPM Telangana;

Sister Celia, Domestic Workers Union; Maj Gen (Retd) S.G.Vombatkere, NAPM, Nawaz, Dwiji, Nalini, Madhu Bhushan and Mamatha Yajaman, NAPM Karnataka

Gabriele Dietrich, Penn Urimay Iyakkam, Madurai; Geetha Ramakrishnan, Unorganised Sector Workers Federation; Suthanthiran, Suthanthiran, Lenin & Arul Doss, NAPM Tamilnadu; 

Vilayodi Venugopal, CR Neelakandan, Prof. Kusumam Joseph, Sharath Cheloor, Vijayaraghavan Cheliya, Majeendran, Magline, NAPM, Kerala; 

Dayamani Barla, Aadivasi-Moolnivasi Astivtva Raksha Samiti; Basant Hetamsaria, Aloka Kujur, Dr. Leo A. Singh, Afzal Anish, Sushma Biruli, Durga Nayak, Jipal Murmu, Priti Ranjan Dash, Ashok Verma, NAPM Jharkhand;

Anand Mazgaonkar, Swati Desai, Krishnakant, Parth, Paryavaran Suraksha Samiti; Nita Mahadev, Mudita, Lok Samiti; Dev Desai, Mujahid Nafees, Ramesh Tadvi, Aziz Minat and Bharat Jambucha, NAPM Gujarat;

Vimal Bhai, Matu Jan sangathan; Jabar Singh, Uma, NAPM, Uttarakhand; 

Manshi Asher and Himshi Singh, Himdhara, NAPM Himachal Pradesh  

Eric Pinto, Abhijeet, Tania Devaiah and Francesca, NAPM Goa

Gautam Bandopadhyay, Nadi Ghati Morcha; Kaladas Dahariya, RELAA, Alok Shukla, Shalini Gera, NAPM Chhattisgarh; 

Samar Bagchi, Amitava Mitra, Binayak Sen, Sujato Bhadro, Pradip Chatterjee, Pasarul Alam, Amitava Mitra, Tapas Das, Tahomina Mandal, Pabitra Mandal, Kazi Md. Sherif, Biswajit Basak, Ayesha Khatun, Rupak Mukherjee, Milan Das, Asit Roy, Mita Bhatta, Yasin, Matiur Rahman, Baiwajit Basa, NAPM West Bengal; 

Suniti SR, Sanjay M G, Suhas Kolhekar, Prasad Bagwe, Mukta Srivastava, Yuvraj Gatkal, Geetanjali Chavan, Bilal Khan, Jameela, Ghar Bachao Ghar Banao Andolan; Chetan Salve, Narmada Bachao Andolan, Pervin Jehangir, NAPM Maharashtra;

J S Walia, NAPM Haryana; 

Guruwant Singh, Narbinder Singh, NAPM Punjab; 

Kamayani Swami, Ashish Ranjan, Jan Jagran Shakti Sangathan; Mahendra Yadav, Kosi Navnirman Manch; Aashray Abhiyan, NAPM Bihar; 

Rajendra Ravi, NAPM; Bhupender Singh Rawat, Jan Sangharsh Vahini; Anjali Bharadwaj and Amrita Johri, Satark Nagrik Sangathan; Sanjeev Kumar, Dalit Adivasi Shakti Adhikar Manch; Anita Kapoor, Delhi Shahri Mahila Kaamgaar Union; Sunita Rani, National Domestic Workers Union; Nanhu Prasad, National Cyclist Union; Madhuresh Kumar, Priya Pillai, Aryaman Jain, Divyansh Khurana, Evita Das; Anil TV, Delhi Solidarity Group, MJ Vijayan (PIPFPD)                 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: napmindia@gmail.com

संलग्न:

  1. खुदाई खिदमदगार का वक्तव्य
  2. सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का वक्तव्य

Khudai Khidmatgar Statement on the Arrest of Gandhian Peace activist Faisal Khan

2nd November, 2020, Delhi: Gandhian social activist Faisal Khan, National convenor of Khudai Khidmatgar a Gandhian Organization being established by Khan Abdul Gaffar Khan was on a five-day pilgrimage (Yatra), dated 24-29 October 2020, to holy land of Krishna, Braja. He was participating in ancient Chaurasi Kosi Yatra of Govardhan. In his Yatra he met with several peoples as well as the priest of various temples.

One can see the videos, pictures of his yatra which are available on his Facebook profile. There were great discussions about the philosophy of Hinduism, verses of Tulsidas g, Raskhan g and Rahimdas.

On the last day of his pilgrimage, Faisal Khan visited the holy temple of “Nand Baba”. He paid his obeisance there. That was the time of his afternoon prayers, so he asked for suitable place. The people who were there in the temple were allowed him to offer prayers in the temple compound itself by saying that you are already in the home of God so why you need to go anywhere else. Hearing it Faisal Khan completed his prayers. After it he and other members stayed in the Temple for some more time and they had their lunch in the same temple.

Everything was fine. On 29th October the Yatra was completed and he returned to Delhi with all. After 3 days he got the information from some local media people that there are some people who are not happy with the incidents which took place on 29th October and they are going to complain with the police.

Then today on 2nd of November he has been arrested by UP Police under section 153A, 295 and 505 and being taken to Mathura. In few TV Media false stories are being shown. We strongly oppose all the allegations which are put on Faisal Khan, his associates Chand Mohd., Nilesh Gupta and Sagar Ratna.

Khudai Khidmatgar believe in Peace, Love and Communal Harmony, Faisal Khan as an individual is working from last three decades on these issues and the objective of Khudai Khidmatgar is also the same. We focus to counter the any forms of religious extremism in this society. Many Hindu religious institutions have appreciated and acknowledged the work of Faisal khan for his uncompromised work for peace and brotherhood.

Faisal Khan and we all as the members of Khudai Khidamatgar have full faith in Humanity as well as the Rule of Law. Our efforts were, are, and always will be for the betterment of the society.

We are continuously trying to put our views from different platforms through disciplined and inclusive approach.

In the last we also want to say that if anybody individual or organization feels that we have hurt their sentiments then we are sorry for that but still want to add it was never our intention.

Thanks and Regards

Pawan Yadav

Spokes Person, Khudai Khidmatgar, 97950 00546

सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) का वक्तव्य

फैसल खान शांति एवं सद्भावना के लिए प्रतिबद्ध, उनका गिरफ्तार किया जाना दुखद

48 वर्षीय फैसल खान ने अपनी सारी जिंदगी साम्प्रदायिक सदभावना के काम के लिए लगा दी है। लोगों के बीच में शांति और सौहाद्र्य बना रहे इसके लिए न जाने उन्होंने कितनी यात्राएं की हैं, सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि भारत से पाकिस्तान के बीच भी। फैसल खान अगर कुरान की आयतें पढ़ते हैं तो उतनी ही आसानी से रामचरितमानस की चैपाई भी पढ़ते हैं। वे मस्जिद में नमाज अदा करते हैं, तो मंदिर में प्रसाद ग्रहण कर पुजारी से आशिर्वाद भी लेते हैं। पिछले वर्ष उन्होंने अयोध्या में सरयू आरती में भी हिस्सा लिया।

2018 में जाने-माने संत मुरारी बापू ने उन्हें अपने स्थान महुआ बुलाकर सद्भावना पर्व पर पुरस्कार दिया और अपनी सभा में बोलने का मौका भी दिया। फैसल खान से रामचरित मानस के दोहे व चैपाई सुनकर मुरारी बापू इतने गदगद हो गए कि उन्होंने कहा कि वे एक दिन फैसल खान द्वारा जामिया मिल्लिया के निकट गफ्फार मंजिल में, किसी भी प्रकार के भेदभाव के कारण शहीद हुए लोगों को समर्पित, ‘सबका घर,‘ जो फैसल खान द्वारा स्थापित किया गया है, देखने जरूर आएंगे। ‘सबका घर‘ साम्प्रदायिक सद्भावना की एक मिसाल है जहां विभिन्न धर्मों को मानने वाले एक साथ रहते हैं और होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस सभी त्योहार सब मिलकर मनाते हैं।

हाल में फैसल खान ने चांद मोहम्मद, आलोक रतन व निलेश गुप्ता को लेकर बृज में 84 कोस की परिक्रमा की और इसी यात्रा के दौरान मथुरा के नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया व पुजारी को रामचरितमानस की चैपाइयां सुनाईं। पुजारी ने प्रसन्न होकर उन्हें मंदिर प्रांगण में ही नमाज अदा करने की अनुमति दे दी। यह घटना 29 अक्टूबर 2020 की है। मंदिर प्रांगण में नमाज अदा करते हुए फैसल खान व चांद मोहम्मद की फोटो जब सार्वजनिक हुई तो ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने दुर्भावना से मंदिर के पुजारी को पुलिस से शिकायत करने को कहा। इसीलिए घटना के तीन दिन बाद 1 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज हुई। चारों यात्रियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 153ए, 295 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। 2 नवम्बर, 2020 को करीब चार बजे उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद मथुरा ले गई।

पुलिस द्वारा दर्ज धाराओं में विरोधाभास है। जो व्यकित मथुरा में 84 कोस की परिक्रमा कर रहा है उसका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना भड़काना कैसे हो सकता है? हिन्दू धर्म के अनुयायियों को तो इस बात से खुश होना चाहिए कि दूसरे धर्म को मानने वाले उनकी मान्यताओं के अनुसार परिक्रमा कर रहे हैं और मंदिर में भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। वैसे सभी धर्म मानते तो यही हैं कि भगवान एक है। तो फिर इससे क्या फर्क पड़ता है कि उस भगवान की पूजा कैसे की जाए? कोई नमाज पढ़कर वही पूजा कर सकता है। यानी मंजिल एक है रास्ते ही तो अलग अलग हैं। जो समझदार होंगे उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं हो सकती। हां, कोई धर्म के आधार पर राजनीति करना चाह रहा हो या धार्मिक भावनाओं के आधार पर समाज का धु्रवीकरण करना चाह रहा हो तो वह जरूर इसको विवाद का मुद्दा बना सकता है।

फैसल खान अयोध्या के रामजानकी मंदिर, दुराही कुआं, सरजू कुंज स्थित सर्व धर्म सद्भाव केन्द्र न्यास के न्यासी भी हैं। आचार्य युगल किशोर शास्त्री के इस मंदिर को एक सर्व धर्म सद्भाव केन्द्र के रूप में विकसित करने की योजना है। इस मंदिर में फैसल खान ने कई बार आ कर नमाज अदा ही है और यहां किसी को कोई आपत्ति नहीं होती। इस मंदिर में सभी धर्मों को मानने वाले व दलित समेत सभी जातियों का स्वागत होता है। इस मंदिर में लंगर को आयोजन होता है जिसकी संचालन समिति के अध्यक्ष फैजाबाद के दानिश अहमद हैं। धर्म का तो उद्देश्य ही यही है कि लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश दे। धर्म को यदि कोई झगड़े का आधार बनाता है तो वह धार्मिक कृत्य नहीं है।

हम समाज से अपेक्षा करते हैं कि फैसल खान को ठीक से समझे और सामाजिक सौहद्र्य को मजबूत करने के प्रयासों का साथ दे न कि उनका जो समाज को अपने निहित स्वार्थ हेतु बांटना चाहते हैं। हम यह भी मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस अपनी गल्ती को सुधारते हुए फैसल खान व उनके साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लें व फैसल खान को ससम्मान रिहा करें।

आचार्य युगल किशोर शारण शास्त्री, महंत, रामजानकी मंदिर, सरयू कुंज, दुराही कुआं, अयोध्या, 9451730269

संदीप पाण्डेय, उपाध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया), फोनः 0522 2355978, ashaashram@yahoo.com

Leave a comment